मुंबई: कमाल राशिद खान (केआरके) से भिड़ने वालों की कतार में एक और नाम शामिल हो गया है और यह नाम अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का है। शनिवार को मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने वोग पत्रिका के नवीनतम अंक का लोकार्पण किया, जिसके कवर पेज पर दोनों ‘बीच वियर’ में नजर आ रहे हैं।इस पर केआरके ने अपमानजनक टिप्पणी करते हुए आलिया को ‘बच्ची’ कह डाला जिस पर मल्होत्रा ने ऐतराज जताते हुए उन्हें ‘चुप रहने’ को कहा। मल्होत्रा ने ट्वीट किया कि श्रीमान, हमें आपसे यह कहने में बड़ी मुश्किल हुई कि आप चुप रहें, लेकिन आप लगातार ट्वीट करते रहे।इसके जवाब में केआरके ने कहा कि श्रीमान सिद्धार्थ मल्होत्रा भारत की 130 करोड़ की जनता को भी आपसे यह कहने में बड़ी मुश्किल हुई कि आप फिल्मों में अभिनय करना बंद कर दें, लेकिन आप उन्हें प्रताड़ित करने के लिए लगातार फिल्में करते रहे।इस पर सिद्धार्थ ने केआरके को अंग्रेजी की कक्षाएं लेने की सलाह देते हुए कहा कि वह उनके पिछले ट्वीट का मतलब समझने में नाकाम रहे हैं, इसलिए बेहतर होगा कि वह अंग्रेजी की कक्षाएं लें। केआरके का इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, राम गोपाल वर्मा, करन जौहर और कपिल शर्मा ने भी पंगा हो चुका है।
No comments:
Post a Comment